मुजफ्फरनगर दंगा: शर्मनिरपेक्ष इन बड़े पत्रकारों पर कार्रवाई की संस्तुति
ध्यान रहे कि उक्त स्टिंग (मछेअ) में सपा नेता आजम खां पर दंगा भड़काने का आरोप लगाया गया था। इस मछेअ (स्टिंग) के प्रसारित होने के बाद इस पर सतिश निगम की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बैठाई गई थी।
350 पृष्ठों की जांच रपट में निम्नलिखित पत्रकारों पर कार्यवाई करने की अनुशंसा की गई है- सुप्रिया प्रसाद, दीपक शर्मा, अरूण सिंह, हरीश शर्मा, राहुल कंवल और पुण्य प्रसुन वाजपेयी। अंतत: इन राष्ट्रद्रोही पत्रकारों का ऊँट पहाड़ के नीचे आ ही गया। मुज़फ्फरनगर के शांत जीवन से ठिठोली करने के कारण इन पर भादंसं की निम्न धाराओं में कार्रवाई की अनुशंसा की गई है- 153A, 295, 200, 463, 464, 469, 47
लो आ गए अच्छे दिन, बड़ी चाह थी इन्हें 'अच्छे दिन' की, मनोकामना पूर्ण हुई।
हास्य परिहास तो जीवन में आवश्यक है किन्तु परिहास में भी ऐसी ठिठौली !देश, समाज और जीवन से ठिठोली नहीं, और ठिठोली का नाम हास्य नहीं।।
http://jeevanmelaadarpan.blogspot.in/2016/04/blog-post_22.html