ब्लाग विवरण/संपर्कसूत्र-

जीवन में हास्य ठिठोली आवश्यक भले ही हो,किन्तु जीवन ही कहीं ठिठोली न बन जाये यह भी देखना होगा.सबको साथ ले हंसें किसी पर नहीं! मनोरंजन और छिछोरापन में अंतर है.स्वतंत्रता और स्वच्छंदता में अंतर है.अधिकार से पहले कर्तव्यों को भी समझें. तिलक.(निस्संकोच ब्लॉग पर टिप्पणी/ अनुसरण/ निशुल्क सदस्यता व yugdarpanh पर इमेल/ चैट करें, संपर्कसूत्र- तिलक संपादक युगदर्पण 09911111611, 09911145678,09654675533



YDMS चर्चा समूह

बिकाऊ मीडिया -व हमारा भविष्य

: : : क्या आप मानते हैं कि अपराध का महिमामंडन करते अश्लील, नकारात्मक 40 पृष्ठ के रद्दी समाचार; जिन्हे शीर्षक देख रद्दी में डाला जाता है। हमारी सोच, पठनीयता, चरित्र, चिंतन सहित भविष्य को नकारात्मकता देते हैं। फिर उसे केवल इसलिए लिया जाये, कि 40 पृष्ठ की रद्दी से क्रय मूल्य निकल आयेगा ? कभी इसका विचार किया है कि यह सब इस देश या हमारा अपना भविष्य रद्दी करता है? इसका एक ही विकल्प -सार्थक, सटीक, सुघड़, सुस्पष्ट व सकारात्मक राष्ट्रवादी मीडिया, YDMS, आइयें, इस के लिये संकल्प लें: शर्मनिरपेक्ष मैकालेवादी बिकाऊ मीडिया द्वारा समाज को भटकने से रोकें; जागते रहो, जगाते रहो।।: : नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक विकल्प का सार्थक संकल्प - (विविध विषयों के 28 ब्लाग, 5 चेनल व अन्य सूत्र) की एक वैश्विक पहचान है। आप चाहें तो आप भी बन सकते हैं, इसके समर्थक, योगदानकर्ता, प्रचारक,Be a member -Supporter, contributor, promotional Team, युगदर्पण मीडिया समूह संपादक - तिलक.धन्यवाद YDMS. 9911111611: :

Thursday, April 18, 2013

नवसंवत्सर 2070, समाज सशक्तिकरण संकल्प श्रंखला व राम नवमी

नवसंवत्सर 2070, समाज सशक्तिकरण संकल्प श्रंखला YDMS 
1) नवसंवत्सर 2070 के शुभ अवसर पर हम समाज के सशक्तिकरण की एक संकल्प श्रंखला  का आरंभ 
कर रहे हैं।  इसके अंतर्गत समाज के विविध वर्गों, वर्णों अथवा जाति के नाम पर किसी को रिझाने वाली वोट बैंक राजनीति जनित भेदभाव को मिटाना हमारा प्रथम संकल्प है। 
स्वतंत्रता के 65 वर्ष का इतिहास साक्षी है, वर्ग, वर्ण अथवा जाति सशक्तिकरण के नाम पर जितने भी नारे लगे NGO बने, उद्देश्य था- सरकारी धन व सत्ता में भागीदारी की स्वार्थी वोट बैंक रिझाने वाली राजनीति में खेलना। समाज का व्यापक हित व सशक्तिकरण तो विपरीतगामी हुआ है।  -तिलक YDMS
एक दशक में नकारात्मक मीडिया का सकारात्मक व्यापक विकल्प देने के पश्चात् अब हमारा दूसरा अभियान यह है, आइये इसे सुधारें ! YDMS नवसंवत्सर 2070 समाज सशक्तिकरण संकल्प 1
नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक व्यापक विकल्प का सार्थक संकल्प - (विविध विषयों के 28 ब्लाग, 5 चेनल  अन्य सूत्र) की 60 से अधिक देशों में एक वैश्विक पहचान है। आप चाहें तो आप भी इस सोच  संघर्ष के साथी बन सकते हैं, इसके समर्थक, योगदानकर्ता, प्रचारक,  Be a member -Supporter, contributor, promotional Team, तिलक -संपादक युगदर्पण मीडिया समूह YDMS. 9911111611, 9999777358, 9911383670. yugdarpan.com ,
2) अखिल विश्व में फैले सभी हिन्दू समाज को सपरिवार युगदर्पण मीडिया समूह YDMS की ओर से 
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनायें। 
परिवार व समाज का संतुलन ?
राम नवमी का जन्म महिला व पतितों के स्वाभिमान का रक्षक यह अवसर इनके संतुलन के नाम।  आप किसी भी देश, धर्म, जाति के हों किसी भी युग में हों, संतुलन ही परिवार व समाज का दर्पण है। 
नर तथा नारी पहिये हैं परिवार की इक गाड़ी के: 
'महिला सशक्तिकरण' दिए गए नारे हैं अनाड़ी के: 
इसकी आड़ में किसी को छोटा व किसे बड़ा बनाओगे ? 
एक को भले रिझाओगे, परिवार की नींव हिलाओगे? 
संतुलन सही न होने से कोई गाड़ी सही नहीं चल पाती; 
परिवार समाज सशक्त करो; न कि कोई वर्ग, वर्ण या कोई जाति। -तिलक YDMS
YDMS नवसंवत्सर 2070 समाज सशक्तिकरण संकल्प 2
नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक व्यापक विकल्प का सार्थक संकल्प - (विविध विषयों के 28 ब्लाग, 5 चेनल  अन्य सूत्र) की 60 से अधिक देशों में एक वैश्विक पहचान है। आप चाहें तो आप भी इस सोच  संघर्ष के साथी बन सकते हैं, इसके समर्थक, योगदानकर्ता, प्रचारक,  Be a member -Supporter, contributor, promotional Team, तिलक -संपादक युगदर्पण मीडिया समूह YDMS. 9911111611, 9999777358, 9911383670. yugdarpan.com ,
जो शर्मनिरपेक्ष, अपने दोहरे चरित्र व कृत्य से- देश धर्म संस्कृति के शत्रु;
राष्ट्रद्रोह व अपराध का संवर्धन, पोषण करते। उनसे ये देश बचाना होगा। तिलक
"अंधेरों के जंगल में, दिया मैंने जलाया है |
इक दिया, तुम भी जलादो; अँधेरे मिट ही जायेंगे ||"- तिलक
http://dharmsanskrutidarpan.blogspot.in/2013/04/2070_18.html

जीवन ठिठोली नहीं, जीने का नाम है |

No comments: